Friday, December 21, 2012

"ये हो क्या रहा है" को  हुए पूरा एक साल हो गया
नौटंकीबाज का "कारवां" ना  जाने कहा खो गया

काली साली वो "old monk"  और चार की चाल
वो चमकता चाँद और " coincidence " का बवाल

"logical " बातों से दारू की "insult " करवाना
सत्तू के आने से  "street light " का बुझ जाना

पांडे के छत पर आने पर वो पुराना वाला प्रोग्राम
दूरबीन का इन्तेजाम और अंकल आंटी का मकान

वो मल्लिका और राजा के प्यार का "official drama "
और फेसबुक के "pics" देखकर अर्चना का चिड  जाना

याद है pd  की वो " urban apple " वाली कहानी
उसकी  "self  loving " बातों से  सत्तू की हैरानी

हर बार पांडे की "maths -2" की किताब का खो जाना
"साला" pd की हरकतों का पांडे की समझ में न आना

नयी ड्रेस में अर्चना का सुबह सुबह घर पर  आना
 पासी  और  अर्चना की "chemistry " का पुराना फ़साना   

घास में लेटे कुत्ते "PVR" और "beautiful red " कार
सत्तू के परांठे और पासी की "anniversary" बेकार

 पूरा किवाड़ बंद कर दीदी का झाड़ू लगाना
"sensuous" दीदी पर सत्तू का  फिसल जाना

 दीदी की "accent" में भूत पिशाच का बवाल 
वो "बूढ़ा टीचर", लम्बी दाढ़ी और सफ़ेद बाल 

याद है करा लंच "pd" कैसा लगा "pd" 
और वो पांडे भाई का "क्यों किया" "pd"

pd की हरकतों से पांडे  भाई का सनक जाना
क्यूंकि "I hate you pande" pd का चिल्लाना

और भूत के इन्तेजार में रात भर जागना
राजा और सत्तू का विकेट लेकर भागना

"कहाँ मर गयी" याद है वो  मम्मी की आवाज
 " मार डालूंगी तुझे"  बोलती देविका का अंदाज

"ये हो क्या रहा है" को हुए पूरा एक साल हो गया

नौटंकीबाज का "कारवां" ना जाने कहा खो गया

 फिर एक बार अभिनय का वो "अंकुर" फूटे
और रंगमंच पर मिले सब जो साथी छूटे